आचार विचार संस्कार
Morals Thoughts Values


Welcome To Arhaṁ Pāṭhaśālā
अर्हं पाठशाला में आपका स्वागत है

अर्हं पाठशाला
Arhaṁ Pāṭhaśālā

पण्डित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट वर्षों से जैनधर्म के प्रचार-प्रसार में अग्रणी संस्था है। जैन तत्त्व के प्रचार-प्रसार के लिये संस्था के द्वारा अनेक गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। इसी के अंतर्गत श्री वीतराग विज्ञान विद्यापीठ परीक्षा बोर्ड के माध्यम से संपूर्ण देश में पाठशालाओं का संचालन किया जाता है।

आधुनिक युग व समय की मांग को देखते हुये इसी क्रम में ऑनलाईन अर्हं पाठशाला का उदय हुआ।

Since many years, Paṇḍit Ṭoḍaramala Smāraka Trust is a primer organization for the promotion and expansion of Jain Religion. The organization anchors many activities for this purpose. One of such is conducting seminaries throughout the nation under Śrī Vītarāga Vijñāna Vidyāpīṭha Parīkṣā Board.

Considering the current state of events the advent of Arhaṁ Pāṭhaśālā came into being.

क्या है अर्हं पाठशाला -

अर्हं पाठशाला एक ऐसी ऑनलाईन पाठशाला है जो कि घर बैठे आपको जैनदर्शन के मूलभूत सिद्धांतों को सीखने व समझने का सुनहरा अवसर देती है। अर्हं पाठशाला जैनधर्म के सिद्धांतों को प्रारंभ से सीखने का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप जैन दर्शन से संबंधित अपनी समस्त शंकाओं का समाधान एक स्थान पर आसानी से पा सकते हैं।

What is Arhaṁ Pāṭhaśālā?

Arhaṁ Pāṭhaśālā is an online seminary which gives you the golden opportunity to learn and understand the basic principles of Jain Philosophy. It is a medium to understand the principles form scratch and a one-stop to help you resolve all your queries.

किसके लिये है अर्हं पाठशाला -

हर उस व्यक्ति के लिये जो जैनधर्म के मर्म को सीखना व समझना चाहते हैं।
अर्हं पाठशाला 4 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक आयु वर्ग के लिये संचालित की जाती है।
अर्हं पाठशाला छः भाषाओं में संचालित की जाती है- हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, कन्नड़ व तमिल।

For whom is Arhaṁ Pāṭhaśālā?

Arhaṁ Pāṭhaśālā is for everyone who wishes to understand the heart of Jain Religion.
It is applicable for all age groups above 4 years of age.
It is convened in Hindi, English, Marathi, Gujarati, Kannada and Tamil.

Syllabus of Arhaṁ Pāṭhaśālā / अर्हं पाठशाला का पाठ्यक्रम - Download